खरसावां में मुख्यमंत्री पशुधन योजना पर बैठक, मुर्गी,बत्तख, बकरी पालन हेतु 324 लाभुकों के आवेदनों को दी स्वीकृति…
योजना से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा-प्रमुख…
खरसावां:मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2023-24 के क्रियान्वयन पर खरसावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय समिति की एक बैठक प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में खरसावां के विभिन्न्ा पंचायतों से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा पालन, सूकर पालन, ब्रायलर, लेयर कुक्कुट पालन, दो दुधार गाय पालन एवं बत्तख पालन के लिए 324 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। जिसमें से बकरा पालन के लिए-180, बत्तख पालन के लिए-70, सुकर पालन के लिए-32, ब्रायलर पालन-4, लेयर कुक्कुट पालन-6, दो दुधार गाय पालन के लिए-32 तथा बकरी पालन के लिए-70 लाभुकों के आवेदनों की स्वीकृति दी गई।
जबकि लक्ष्य के अनुरूप बत्तख पालन और ब्रायलर पालन योजना के लिए आवेदन प्राप्त नही होने के कारण प्रखंड स्तरीय समिति से दो सप्ताह की अतिरिक्त समय की मांग की गई। मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि राज्य सरकार ने दूध, मांस एवं अंड़ा के उत्पादन में वृद्वि लाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुधन विकास योजना की शुरूआरत की गई है।
ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार सृजन तथा अतिरिक्त घरेलु आमदनी का सृजन, ग्रामीण पशुपालन की आय में वृद्वि करने के उदेश्य से इस यांेजना की शुरूआत की गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, जिप सावित्री बानरा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा0 शंकर सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनश्याम बोदरा, अजय कुमार सामड आदि उपस्थित थे।