Spread the love

जुमाल पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में 553 आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन। 

राजनगर(रिपोर्ट-रविकांत गोप):आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के जुमाल पंचायत भवन परिसर मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्र,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा,प्रखंड उप प्रमुख सुमना देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तियु, ग्राम प्रधान बरषा टुडू ने संयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में विभिन्न विभागों के 21 स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई और योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया. दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. शिविर में कुल 1268 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 553 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

Advertisements
Advertisements

शिविर में उधोग विभाग में 05, बैक में 10, विधुत विभाग में 02, शिक्षा विभाग में 53, ग्रामीण विकास विभाग (आवास) में 560, राजस्व विभाग में 18, मुख्य मंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में 01, ग्रामीण विकास विभाग ( मनरेगा) में 62, श्रम विभाग में 05, समाजिक सुरक्षा विभाग में 74, कृषि में 19 ग्रामीण विकास विभाग ( जेएसएलपीएस) में 40, पशुपालन विभाग में 10, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग में 10, आधार में 25, स्वास्थ्य विभाग में 10, जन्म मृत्यु में 05 आवेदन प्राप्त हुए।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जुमाल पंचायत मुखिया लखिन्द्र बेसरा,पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान,बार्ड सदस्य, प्रदीप बेसरा,कैलाश पति उरांव, श्रीकांत सरदार, अर्जुन मार्डी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

जुमाल पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में 553 आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन।

*राजनगर:* आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के जुमाल पंचायत भवन परिसर मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्र,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा,प्रखंड उप प्रमुख सुमना देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तियु, ग्राम प्रधान बरषा टुडू ने संयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में विभिन्न विभागों के 21 स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई और योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया. दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. शिविर में कुल 1268 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 553 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
शिविर में उधोग विभाग में 05, बैक में 10, विधुत विभाग में 02, शिक्षा विभाग में 53, ग्रामीण विकास विभाग (आवास) में 560, राजस्व विभाग में 18, मुख्य मंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में 01, ग्रामीण विकास विभाग ( मनरेगा) में 62, श्रम विभाग में 05, समाजिक सुरक्षा विभाग में 74, कृषि में 19 ग्रामीण विकास विभाग ( जेएसएलपीएस) में 40, पशुपालन विभाग में 10, महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग में 10, आधार में 25, स्वास्थ्य विभाग में 10, जन्म मृत्यु में 05 आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जुमाल पंचायत मुखिया लखिन्द्र बेसरा,पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान,बार्ड सदस्य, प्रदीप बेसरा,कैलाश पति उरांव, श्रीकांत सरदार, अर्जुन मार्डी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed