Spread the love

क्रॉस कंपनी में मजदूर सुरक्षा गार्ड मौत . . .

 

  1. सरायकेला जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड मौत मामले को लेकर शुक्रवार को परिजनों के समर्थन में ख़ातियानी नेताओं ने कंपनी पहुंचकर विरोध किया। जहां मृतकों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा की मांग की गई।

आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी के फेज 4 व फेज 6 स्थित दोनों कंपनियों में मजदूर व सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां डॉक्टर ने मौत का कारण ब्रेन स्ट्रोक बताया। इधर मामले को लेकर शुक्रवार को जेबीकेएसएस के सदस्यों ने कंपनी पहुंचकर परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा बच्चों के शिक्षा का खर्च उठाने की मांग की। जिस पर कंपनी द्वारा फिलहाल असमर्थता जताई गई है। इसके अलावा मृतक के परिजनों को

Advertisements
Advertisements

1 साल का वेतन, एक स्थायी नौकरी की मांग की गई। जिस पर फिलहाल कंपनी प्रबंधन कोई सहमति नही जताई गई है। इधर नेतृत्व कर रहे राकेश रंजन महतो ने बताया कि प्रथम चरण का वार्ता असफल रहा है। प्रबंधन द्वारा 25 लाख मुआवजा मांग नहीं माने जाने पर शव के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। इधर प्रबंधन की ओर से कंपनी के जीएम रमाकांत गिरी ने बताया कि फेज 6 स्थित प्लांट में प्रेम सागर महतो सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। जो गोला, रामगढ़ के निवासी थे। वही फेज चार स्थित प्लांट में ठेका कर्मी सपन कुमार बेहेरा जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोइमारा के रहने वाले थे। जीएम ने बताया कि कंपनी द्वारा मानवता के आधार पर दोनों मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि परिजन 25 लाख मुआवजा की मांग पर अड़े हैं। इधर शनिवार को वार्ता में नतीजा नहीं होने पर शवो के साथ कंपनी गेट जमकर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है । घटना की जानकारी होने पर आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद उग्र लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया गया।

बाइट : राकेश रंजन महतो, Jbkss नेता

बाइट : रमाकांत गिरी , कम्पनी जीएम फेज 6

Advertisements

You missed