Spread the love

ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही – आरती कुजूर ने मुआवज़ा भुगतान  का किया माँग

राँची : विगत दिनों नामकुम क्षेत्र में आई भीषण आंधी और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों में किसानों और ग्रामीणों को भारी  नुकसान का सामना करना पड़ा है। खेतों में खड़ी सब्ज़ी, गेहूं और तरबूज की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। साथ ही कई ग्रामीणों के मकानों की छतें—विशेषकर एस्बेस्टस और घपरेल छतें—पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस आपदा को लेकर समाजसेविका और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने सरकार से माँग की है कि आपदा राहत कोष के तहत सभी प्रभावितों को अविलंब मुआवज़ा प्रदान किया जाए, ताकि वे अपने घरों की मरम्मत कर सकें और फसलों के नुकसान की भरपाई हो सके। श्री कुजूर ने जानकारी दी कि कई ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है, लेकिन जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं दिया है, उनसे अपील है कि अंचल अधिकारी के नाम आवेदन पत्र, आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी, क्षतिग्रस्त छत/मकान की तस्वीर, आवेदक की फोटो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनुशंसा सहित जल्द से जल्द अंचल कार्यालय में जमा करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई हो, तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर 9546516884 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पुष्पा चौधरी, नेहा कुमारी, पूनम देवी, अमित सिंह, चंपा उरांव, एवं अनमोल लकड़ा उपस्थित रहे।

You missed

ईचागढ़ : सच्चाई थक सकता है पर हार नहीं सकता, साबित कर दिखाया ७० वर्ष के बुजुर्ग ने…