Spread the love

टाटीसिलवे में आयुर्वेदिक दवाखाने में भीषण आग, कई जड़ी-बूटियाँ जलकर राख

राँची। राँची-पुरूलिया पथ स्थित कैम्ब्रिज स्कूल के आगे रेलवे ओवरब्रिज के समीप हिमालय आयुर्वेदिक दिव्य खानदानी दवाखाना में आज रात्रि लगभग 9:30 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में दवाखाने में रखी कई प्रकार की बहुमूल्य जड़ी-बूटियाँ जलकर खाक हो गईं।
टाटीसिलवे थाना के गस्ती टीम के द्वारा दुकान के अंदर लगी आग को देखा गया जिसको  गस्ती टीम के द्वारा आग को तुरंत  बुझाया गया जिसमें आजसू  वरिष्ठ नेता अजित महतो ने भी सहयोग किया । गश्ती दल में दारोगा अर्जुन पासवान, कॉन्स्टेबल काशीनाथ वर्मा और कॉन्स्टेबल बिरसा उराँव शामिल थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि दुकानदार वहां मौजूद नहीं था । सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया ।