अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला की अध्यक्षता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की उपस्थिति में हैशटैग MainBhiElectionAmbassador के सफल आयोजन को लेकर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ हुई बैठक…
हैशटैग#MainBhiElectionAmbassador अभियान के तहत 7 मई को संध्या 6 से 8 बजे तक चलेगा सोशल मीडिया कैंपेन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । अनुमंडल कार्यालय सरायकेला सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार की प्रमुख उपस्थिति में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आगामी दिनांक 7 मई 2024 को सोशल मीडिया हैशटैग #MainBhiElectionAmbassador अभियान के सफल संचालन एवं सरायकेला-खरसावां जिलेवासियों के इस अभियान में वृहत्तर सहभागिता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहा कि आज के समय में सूचनाओं के आदान प्रदान एवं प्रसार में मीडिया का सक्रिय योगदान है। लोगों तक समाचार पत्र एवं टेलीविजन व डिजिटल माध्यम से आपलोगों के द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं के बीच अवेयरनेस फैलाने में आप सबों की भूमिका सराहनीय है। आपसे इसी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 7 मई को संध्या 6 से 8 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर #MainBhiElectionAmbassador में सोशल मीडिया कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स यथा विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी के अलावा आपकी भी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सभी के परस्पर सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जायेगा एवं वीडियो, फोटो, पेंटिंग आदि को हैशटैग #MainBhiElectionAmbassador के साथ संध्या 6 से 8 बजे के बीच अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जायेगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी अपने स्तर से प्रेरित करने के लिए कहा।
वहीं उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आगामी दिनांक 7 मई 2024 को संध्या 05:00 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करते हुए उक्त मतदाता शपथ का प्रतिज्ञापन एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां को 7 मई से पूर्व संपन्न कराएं जाएं तथा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराए जाए।
इस मौके पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।