लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक।
कार्य योजना निर्धारित कर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश…
सरायकेला संजय मिश्रा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर अब तक किए तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पदाधिकारियों से अब तक किए गए तैयारियों की समीक्षा की। तथा सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सभी जोनल पुलिस मजिस्ट्रेट को बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं, प्रशिक्षण, वलरेबल एवं क्रिटिकल बूथ मैपिंग, इमीडिएट स्ट्रांग रूम, क्लस्टर, फाॅर्स डेप्लॉयमेंट, फोर्स डेपुटेशन, रुट चार्ट, मेडिकल प्लान तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रावधान एवं उस पर नियम संगत कार्रवाई आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर सभी जोनल मजिस्ट्रेट को संबंधित पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने, क्रिटिकल तथा वलरेबल बूथ मैपिंग का सत्यापन करने, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थित इमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने, बुथवार निर्धारित मेडिकल टीम के साथ बैठक करने, एफएसटी, एसएसटी के कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लेने, नियमित समीक्षा करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखते हुए नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर उपायुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।