Spread the love

चाकुलिया में धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती, भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए लोग

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) अग्रसेन जयंती के अवसर पर चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति और अग्रसेन स्मृति भवन समिति के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन महराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकाली गई. साथ ही अग्रसेन महाराज के रूप में सज्जा कर भव्य झांकी निकाली गई. यह शोभा यात्रा मुख्य पथ होते हुए पुराना बाजार सुभाष चौक होते हुए धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में शामिल लोग अग्रसेन महराज की जयकारा लगा रहे थे. इसके उपरांत शोभा यात्रा धर्मशाला पहुंचकर अग्रसेन जी महाराज का पूजा अर्चना आरती की गई. इसके पश्चात समाज के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कमल खंडेलवाल को संयोजक राजेश लोधा ने और सबसे बुजुर्ग महिला सकुंतला खंडेलवाल को महिला समिति की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं धर्मशाला परिसर में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप के बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें फैंसी ड्रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. वही विजेता हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजेश लोधा, सह संयोजक राजकुमार अग्रवाल, भरत झुनझुनवाला, परमेश्वर रूंगटा, प्रभात झुनझुनवाला, विनित रूंगटा, दीपक झुनझुनवाला, विजय लोधा, अमित भारतीय, माधव झुनझुनवाला, आनंद सेकसेरिया, गणेश रूंगटा, बसंत अग्रवाल, विवेकानंद लोधा, नीरज केरिया, पंकज अग्रवाल, भरत रूंगटा, विशाल लोधा, विक्रम लोधा, राजश्री रूंगटा, बबीता रूंगटा, रीता लोधा, पुष्पा रूंगटा, सरोज रूंगटा, बबीता रूंगटा समेत अन्य उपस्थित थे.

Advertisements

You missed