यह बिल्डिंग मंदिर के साथ बहुउद्देश्यीय भवन भी होगा , समाज उत्थान के लिये कई कार्य किये जायेंगे : सुदेश महतो
राँची/अनगड़ा अर्जुन कुमार
मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के गोंदली पोखर चौक में तालाब के समीप माँ दुर्गा भगवान महादेव व भगवान बजरंगबली मंदिर गर्भगृह आधारशिला आजसू सुप्रीमो सह झारखण्ड प्रदेश पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रखा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमों श्री महतो ने बताया कि यह भवन सिर्फ मंदिर नहीं बल्कि इसे बहुउद्देश्यीय भवन भी कहा जा सकता है इस भवन का उपयोग पुजा अर्चना आराधना व आध्यात्मिक विकाश के लिए तो होगा ही साथ ही साथ समाज के उत्थान के लिए भी होगा ताकि यह मंदिर परिसर का शिड्यूल हमेशा व्यस्त रहे मंदिर के समीप स्थित बड़ा तलाब का निरीक्षण भी किया।
मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पाहान, भाजपा नेता सह समाजसेवी नीलकंठ चौधरी, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, रामकृष्ण चौधरी सुकर साहू शिवशंकर केसरी संजय केसरी ज्योतिस महतो रंजीत केसरी हरेकृष्ण चौधरी भाजपा नेता नरेश साहू गोवर्धन महतो , विक्की सोनी, पंकज महतो, सूरज गुप्ता, मनोज चौधरी त्रिलोकी राम कृष्णा चौधरी सूरज गुप्ता विक्की सोनी दीपक प्रसाद रंजीत केशरी दीनदयाल केशरी सागर साव संजय केशरी शिवशंकर केशरी , किशोर महतो मंटू साहू झबूलाल महतो सचिन केसरी वीरेंद्र भोगता, साहेबराम महतो,अजय महतो पंकज महतो विवेक चौधरी राहुल महतो एवं सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें ।