Spread the love

मानगो में ऑटो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट : दीप पाल

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 10 के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा करीब 12 बजे हुआ।

हादसे में स्कूटी सवार इंद्रीस, जो जवाहरनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया, और उसकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…