बदरी गाँव में किसानों के बीच बैटरी स्व चालित स्प्रेयर मशीन का वितरण किया गया।
राँची/सिकिदीरी : कुच्चू पंचायत अंतर्गत बदरी गाँव में गुरूवार को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सौजन्य से किसानों के बीच बैटरी स्व चालित स्प्रेयर मशीन का वितरण किया गया। वितरण ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया व सीएफ अमृत बेदिया ने किया। जिसमें बदरी खभावन, बुटगोड़ा, भुकभुकिया आदि गगावों के अट्ठाईस किसानों को स्प्रेयर मशीन दिया गया। बैटरी स्व-चालित स्प्रेयर मशीन से किसान आसानी से अपने फसल में दवा का छिड़काव कर सकते हैं। ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया ने संस्था के द्वारा किसानों के हित में चलाये जा रहे कल्याण कारी योजना का सराहना किया। मौके पर पूर्व पंसस पंचमी देवी, पूर्व मुखिया संगीता देवी , देवकी कुमारी, वार्ड प्रतिनिधि सौहरैया बेदिया कलावती देवी, यशोदा देवी, संतोष बेदिया, लालमोहन कुम्हार, सुलेखा देवी, उपासी देवी, आदि उपस्थित थे।
Related posts:
