एमईजीपी तथा पीएमएफएमई के अन्तर्गत प्राप्त एवं निष्पादित आवेदनों की ब्रांचवार समीक्षा…
दुमका ब्यूरो : मौसम गुप्ता
गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई के अन्तर्गत प्राप्त एवं निष्पादित आवेदनों की ब्रांचवार समीक्षा की गयी।सभी बैंकों के काॅर्डिनेटर एवं ब्रांच मैनेजेर को आवेदन सृजन को लेकर समीक्षा हुई।
उपायुक्त ने बैंको को उद्यमियों द्वारा दिये गये आवेदन पर संवेदनशिलता एवं उद्यमिता विकास को दृष्टिगत करते हुए कार्य करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा की जिला बैंकिंग शाखा द्वारा जो आवेदन ऋण हेतु जो आवेदन आपको दिया गया है,उसे अनिवार्य रूप से तत्परता के साथ स्वीकृत करें। इसी क्रम में उपायुक्त ने इंडिविजुअल फाइनेंस मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज इत्यादि में लक्ष्य अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है।
