Spread the love

आईएलओ कन्वेंशन-169 को भारत

सरकार अंगीकार करें और विश्व

आदिवासी अधिकार की घोषणा को लागू

करें…..

 

बुंडू।आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने बुण्डू में आदिवासियों के अधिकार को बहाल करने की मांग के साथ मनाया । जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण की सरंक्षण करो। आदिवासियों को जल,जंगल, जमीन और खनिजों में अधिकार बहाल करो।

Advertisements
Advertisements

आदिवासियों की धार्मिक स्थलों में सरना, मसना स्थल, शमशान घाट, देशवाली स्थल, भोक्ता स्थल, पशुओं के चारागाह आदि सार्वजनिक जमीनों को अतिक्रमण करना बंद करो ‌। आदिवासियों की पहचान के लिए आदिवासी धर्म कोड लागू करो।

आदिवासियों की हड़पी गई तमाम जमीने वापस करो। आदिवासियों की धर्म संस्कृति, परंपरा, स्वशासन व्यवस्था और भाषा की सरंक्षण व विकास की गारंटी करो जैसे नारे लगा कर मनाया। विश्व आदिवासी के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखिमनी मुण्डा, रामेश्वर मुण्डा, ठाकुरा मुण्डा, रामजतन मुण्डा, सुंदरमनी कुमारी, गंगामनी कुमारी, किस्टोननी, ‘ राहुल मुण्डा’ दिलीप व रविन्द्र मुण्डा शामिल रहे।

Advertisements

You missed