जमशेदपुर(दीप): अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ चक्रधरपुर मण्डल कमिटी का चुनाव महात्मा गांधी समाहरणालय में संपन्न हुआ जिसमें रेलवे की ओर से अस्सिटेंट पर्सनल अफसर सी जे हांसदा एवं एस सी/एस टी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष बी बी मण्डल एवं जोनल महासचिव हंसराज एवं जोनल चुनाव प्रभारी संभु प्रसाद मौजूद थे इसमे कुल 12 शाखा के अध्यक्ष ,सचिव कोशाध्यक्ष समेत 36 सदस्यो को चुनाव में भाग लेना था जिसमें कुल 34 सदस्य ही भाग लिए वही 2 सदस्य निजी कारण से उपस्थित नही हो पाए चुनाव में उपस्थित सदस्यों के द्वारा कुल 5 इलेक्टेड पद अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव, अपर सचिव एवं कोशाध्यक्ष पद के लिये मतदान किये जिसमें अध्यक्ष के रूप में जी जी राजुलु ने महावीर मुखी को 12 मतो से हराया। बिमल कुमार रजक ने कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविन्द्र मुखी को 14 मतो से हराया , सचिव पद के लिए बसन्त लाल ने सी आर महाली को 13 मतों से हराया, अपर सचिव पद में श्री संतोष मुखी ने 15 मतों से बी के सी भैना को हराया जबकी कोशाध्यक्ष पद के लिये यू एस प्रसाद ने 15 मतो से निक्सन को हराया। चुनाव समाप्ति के उपरांत एपीओ सी जे हांसदा एवं जोनल अध्यक्ष एवं महासचिव ने जीते हुवे प्रत्यासी को बधाई दी एवं आगे संगठन को अच्छे से कार्य करने की सुभकामना दी। टाटानगर से पहली बार मण्डल कमिटी के इलेक्टेड सदस्य के रूप में बिमल कुमार रजक के जितने पर टाटानगर के एस सी / एस टी कमिटी में हर्ष का माहौल है जिसमे शम्भू करूवा, जितेंद्र राम, मिथलेश रजक, दूधनाथ, बी के बेहरा, बिनय राम , शिशिर सिंकू आदि ने संगठन में और मजबूती प्रदान होगा इस पर खुसी जाहिर की।
