चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर मुंडा टोला में शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित मुंडा टोला में गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य लंबे समय से ग्रामीणों की मांग था. जिसे आज विधायक ने पूरा किया है. इस अवसर पर विधायक मोहंती ने कहा कि यह शेड निर्माण कार्य मुंडा टोला के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें सूरज की धूप और वर्षा से बचने के लिए छांव मिलेगी. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और इस शेड निर्माण कार्य को लेकर खुशी जाहिर की. इस मौके पर पूर्व मुखिया गौरी मोहंती, मिथुन कर, लोकनाथ मोहंती, कर्फ्यू मुंडा, बड़ा मुंडा, रितेश मुंडा, ओम प्रकाश गोस्वामी और टोला की महिलाएं भी उपस्थित थीं.
