Spread the love

चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बासुदेव टुडू के आकस्मिक निधन पर जताया शोक

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के मुटूरखाम गांव निवासी शिक्षक बासुदेव टुडू का आकस्मिक निधन की सूचना पाकर पर विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी. बासुदेव टुडू बहरागोड़ा मध्य विद्यालय में कार्यरत थे. इस दौरान विधायक ने बासुदेव टुडू को एक समर्पित शिक्षक बताया और उनके योगदान को याद किया. इस दौरान विधायक ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति मिले. साथ ही विधायक ने बासुदेव टुडू के पुत्र राजेन टुडू को उनके पिता के कार्यरत शिक्षक के कार्य को जारी रखने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उप मुखिया सरस्वती मुर्मू, श्याम हांसदा, जन्मेजय महतो, राम बास्के आदि उपस्थित थे.