Spread the love

चाकुलिया: हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाली भव्य झांकी

(विश्वकर्मा सिंह) वर्ष प्रतिपदा ,हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाकुलिया परिवार की ओर से मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में भारत माता के रूप में दीपिका महतो एवं दुर्गा मां के रूप में इसीका दास अत्यंत आकर्षक लग रही थी. शोभा यात्रा की अगुवाई विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला एवं प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने किया. यह झांकी विद्यालय से प्रारंभ होते हुए बिरसा चौक गई पुनः बिरसा चौक से नया बाजार गौशाला तक गई एवं वापस मुख्य बाजार से होकर स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय आकर समाप्त हुई. जहां विद्यालय द्वारा बच्चों को जलपान कराया गया. झांकी में वंदे मातरम, भारत माता की जय, विक्रम संवत अमर रहे आदि नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा.

Advertisements

झांकी में सम्मिलित बच्चों को चाकुलिया के समाजसेवियो द्वारा जगह-जगह शीतल पेय बिस्किट, लस्सी, शरबत, आइसक्रीम, टॉफी आदि बांटा गया. जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कमलकांत प्रमाणिक ने बताया कि सनातन संस्कृति के अनुसार भारत का नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही प्रारंभ होता है ना की 1 जनवरी को होता है. हम सभी अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह का शोभा यात्रा के आयोजन से समाज में जागरण होता है. आज की तिथि का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है. भगवान राम का राज्याभिषेक आज ही के दिन हुआ था. आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. संत झूलेलाल जी का भी जन्म दिवस आज ही के दिन है. महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत की स्थापना आज ही के दिन की हुआं था. धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सरसंघचालक एवं संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था. इस तरह यह तिथि हिंदुओं के लिए कई दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय समिति के हार्दिक यादव, उपाध्यक्ष आलोक लोधा, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, आचार्य मनोज महतो, विकास महतो, दिलीप महतो, हरिपद महतो, तपस बेरा, विप्लव टुडू, शांतनु घोष, नमिता राउत, मनीषा महतो, लक्ष्मी सिंह, सीमा पांडे, बिपाशा महतो आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisements

You missed