प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में रूदिया बालक और भादुडिह बालिका ने विजय प्राप्त किया
चाण्डिल (कल्याण पात्र) सरायकेला-खरसवां जिले के चाण्डिल प्रखण्ड के काटिया मैदान में झारखंड सरकार खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) दो दिवसीय प्रखंड स्तर प्रतियोगिता 2021-22 का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में चाण्डिल प्रखण्ड के कुल 17 पंचायतों की टीमों को शमिल थे । जिसमें सभी टीम को पराजित कर बालक वर्ग में रुदिया पंचायत की टीम विजेता बना एवं बालिका वर्ग में भादुडीह पंचायत की टीम बिजेता बना, बिजेता टीम मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-2022 के लिये चयनित किया गया । वही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विजयेता टीमों को शुभकामना देते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया !
इस प्रतियोगिता में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं इस प्रतियोगिता का संचालन गोपाल मार्डी,सन्तोष सिंह सरदार, रबिन्द्र नाथ सिंह, सत्यजीत किस्कू,सूदन टुडु,राजकुमार किस्कू,रामलाल,एवं निर्णाय तौर पर शंम्भु बेसरा, रोहित हेम्बरम, मनसाराम किस्कू, नित्यानंद सिंह, मार्शल मार्डी, के द्धारा प्रतियोतिता का संचालन किया गया ।
