Spread the love

चाण्डिल डेम सें विस्थापितों की समस्या के समाधान को लेकर

एक प्रतिनिघि मंडल अपर निदेशक सुवर्णरेखा बहुद्देशीय

परियोजना को स्मार पत्र सौंपा….

आदित्यपुर/चांडिल: विस्थापित मुक्ति वाहिनी और बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन संयुक्त रूप से सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के अपर निदेशक रंजना मिश्रा को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के संबंध में एक स्मार पत्र सौंपा । इस प्रतिनिधिमंडल विस्थापित मुक्ति वाहिनी से श्यामल मार्डी, नारायण गोप, बासुदेव आदित्यदेव, पंचानन महतो, आकलु महतो, अर्जुन केवर्ट, देवेन महतो, कार्तिक महतो, राजेन महतो, किरण वीर, अरविंद अंजुम सहित दर्जनों बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन से दिनबंधु महतो, विनय मुर्मू, मंगल माझी, जगदीश सिंह सरदार ने पीछले 5 दशक से चाडिल डैम में जल भण्डारण किया जा रहा है । जिस पर विस्थापितों को समुचित हक और अधिकर नही दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements

विस्थापित आपने स्मार पत्र में सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं से निपटा के लिए कई विन्दुओं में अपनी बातों को रखा है । वही विस्थापित युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार और नौकरी की व्यवस्था पर विभाग को वताया की पीछले 3 दशक के दौरानविस्थापित सेवानिवृत हुये है पर उस पद पर वाहली नही किया गया है । विस्थापितों को अबत पुनः मालिकाना हक नही दिया गया है । जिस कारण जाति,आवासीय प्रमाण पत्र से बंचित है ।

चाण्डिल डैम पर्यटन स्थल की घोषण कर दिया गया है परन्तु स्थानीय विस्थापितों को स्वरोजगार से बंचित है । डैम का पानी कम्पनी को स्वर्णरेख नदी से दिया जाता है और जलकर लिया जाता है । जल कर में 50प्रतिशत राशि से विस्थापितों का विकास में खर्च किया जाना चाहिए । विस्थापित मुक्ति वाहिनी और बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन संयुक्त रूप से स्मार पत्र के माध्यम से अवगत करते हुये कहा की निम्म विन्दुओं पर यथा शीघ्र समाधान की पहल किया जाया ।

Advertisements

You missed