विधायक सविता महतो अपने कार्यकर्त्ता के मातृ शोक में हुये
शामिल…..
चाण्डिल:- आज गुरूवार चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत के सालगाडीह निवासी रत्नाकर महतो के पूज्यनिय माताजी का श्राद्ध कर्म में ईचागढ़ के लोकप्रिय विधायक सविता महतो और चांडिल के लोकप्रिय जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक इस श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में पहुॅचे और शोकाकुल परिवार को सांतन दिया और उनके माता जी के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया ।
