दीपावली व बंदना पर्व के शुभ अवसर पर डोबो बस्ती में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बना जर्मन 11 डोबो…
चाण्डिल (परमेश्वर साव) : सरायकेला खरसावां जिले के तामुलिया पंचायत अंतर्गत दीपावली व बंदना पर्व के शुभ अवसर पर ओल्ड बस्ती डोबो कमिटी के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डोबो फुटबॉल मैदान में किया गया l
जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया l जिसमें प्रथम पुरस्कार 35 हजार और द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रखा गया था l खेल का लुफ्त उठाने के लिए दूरदराज से दर्शक पहुँचे जिस कारण मैदान के चारो ओर फूटबाल प्रेमियों की खचा खच भीड़ देखी गयी l जिससे यह साफ प्रतीत होता है की कोल्हान क्षेत्र में फुटबॉल खेल की दीवानगी आज भी सर चढ़ के बोलता है l
इस प्रतियोगिता के फाइनल खेल में ततन स्पोर्टिंग बागुनहातु को जर्मन 11 डोबो ने पराजित कर विजेता बना l मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक l कमिटी के सदस्य काल्टू सिंह ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया l मुख्य अतिथि फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया l श्री लायेक ने विजेता व उप विजेता टीम को अपने हाथों से पुरस्कृत किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष महतो, भरत महतो, भूषण महतो, कालटू सिंह, पप्पू सिंह, जीतू कर्मकार, शिवू महतो कंचन शुक्ला, जहरलाल महतो आदित्य महतो दुर्गाचरण महतो, मिथुन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
ओम प्रकाश लायेक (पूर्व जिला परिषद)
