निर्माणाधीन चांडिल थाना भवन का एसपी ने चल रहे कार्यों का जायजा लिया, गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण करवाने का निर्देश दिया…
चांडिल: कल्याण पात्रा
सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने चांडिल थाना के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. एसपी ने निर्माणाधीन भवन में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और निर्माण सामग्री समेत निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जानकारी ली. तेजी से चल रहे निर्माण कार्य पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण करवाने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन भवन के चारों ओर घूम-घूमकर उन्होंने चल रहे कार्यों को देखा और समुचित जानकारी ली.
अंग्रेजों के जमाने के भवन में चल रहा था थाना :
अनुमंडल क्षेत्र के सबसे पुराने चांडिल थाना के पुराने भवन को तोड़कर उसी स्थान पर नया थाना भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. ठेकेदार को मार्च तक दो मंजिला नया थाना भवन बनाकर देने का समय दिया गया है. तय समय पर काम पूरा करने के लिए ठेकेदार तीव्र गति से निर्माण कार्य कर रहे हैं. पुराना थाना भवन जर्जर हो चुका था. अंग्रेजों के जमाने के भवन में ही चांडिल थाना संचालित हो रहा था. इस दौरान उनके साथ चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व अन्य पुलिसकर्मी साथ थे.