Spread the love

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा : 

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संत फ्रांसिस स्कूल सरायकेला के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड हरभजन सिंह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड हरभजन सिंह ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से हमें प्रतिभा की खोज करना है। और इसके लिए स्पेशल ओलंपिक झारखंड प्रतिबद्ध है। तथा समय-समय पर जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया जाता है। ताकि बच्चे को राष्ट्रीय स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक भेजा जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों से दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद कराने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सामान्य रूप से मौका मिलना चाहिए।

पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें खरसावां एवं कुचाई प्रखंड से आए बच्चियों ने नृत्य कर सभी को मोहित कर दिया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्पेशल ओलंपिक झारखंड के रीजनल डायरेक्टर सत्यवीर सिंह सोहता ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले का नाम छऊ नृत्य के कारण पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। और हम चाहते हैं कि दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजने की आवश्यकता है। जिसके लिए स्पेशल ओलंपिक झारखंड प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यहां के दिव्यांग बच्चों में अपार संभावना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समापन पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी सुभाष हेंब्रम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि समावेशी खेल के माध्यम से ही समावेशी समाज का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ ( बालक) में प्रथम राहुल धन महतो, द्वितीय मोहम्मद शमशाद एवं तृतीय सुकरू गोप, 50 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चांदनी बकिरा, द्वितीय लक्ष्मी मुर्मू एवं तृतीय सरस्वती कालिंदी, 100 मी बालक वर्ग में प्रथम अजय सिंह मुंडा, द्वितीय विकास गोप एवं तृतीय राजा मुर्मू, 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम तारा सरदार, द्वितीय वर्ष महतो एवं तृतीय रीमा महतो, सॉफ्टबॉल थ्रो (बालिका) वर्ग में प्रथम लक्ष्मी सोय, द्वितीय अंजू महतो एवं तृतीय तुलसी मुंडा, शॉट फुट ( बालक) वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद तय्यब, द्वितीय सुजय सिंह मुंडा एवं तृतीय राहुल धार महतो, स्टैंडिंग जंप (बालक) वर्ग में प्रथम स्थान शुक्र को, द्वितीय धनु टुडू एवं तृतीय राहुल धन महतो, स्टैंडिंग जंप (बालिका) वर्ग में प्रथम महिमा गोप, द्वितीय बीबीरानी हेंब्रम एवं तृतीय नेहा मछुआ, मिनी जबलिंग थ्रो (बालक) वर्ग में प्रथम मोहित महतो, द्वितीय राम मुर्मू एवं तृतीय मोहम्मद तैयब, मिनी जबलिंग थ्रो (बालिका) वर्ग में प्रथम निकिता महतो, द्वितीय अमीषा महतो एवं तृतीय लक्ष्मी सोय तथा स्पेशल पुरस्कार प्रथम बंकिम कुमार, द्वितीय मोहित दास एवं तृतीय परितोष गोप को प्राप्त हुआ। खेलकूद संचालन के लिए टेक्निकल टीम के रूप में स्पेशल ओलंपिक झारखंड के अरुण दत्ता, संतनाम सिंह, अजय मिश्रा, सुषमा सोरेन एवं जगन्नाथ द्वारा ओलंपिक के नियमानुसार सभी खेलों को संपन्न कराया गया। इस मौके पर सभी प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed