Spread the love

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला: संजय मिश्रा ।

Advertisements
Advertisements

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने शनिवार को कुल चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र बंतानगर पहुंची। जहां अनौपचारिक शिक्षा के लिए नामांकित 30 बच्चों में से 27 बच्चे उपस्थित पाए गए। आंगनबाड़ी केंद्र में वीएचएसएनडी संचालित पाया गया। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र धोबाडूंगरी का निरीक्षण करने पर उन्होंने अनौपचारिक शिक्षा के लिए नामांकित सभी 32 बच्चे उपस्थित पाए गए। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाते हुए मौके पर उन्होंने बच्चों को हाथ मुंह धोकर खाना खाने की सलाह दी।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र आदित्यपुर दो पहुंची जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अनौपचारिक शिक्षा के नामांकित 30 बच्चों में से 18 बच्चों को उपस्थित पाया। मौके पर बच्चों ने भावगीत गाकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सुनाया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र रायडीह बस्ती पहुंची जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने केंद्र में अनौपचारिक शिक्षा के लिए नामांकित 31 बच्चों में से 27 बच्चों को उपस्थित पाया। मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के छूटे हुए आवेदन जमा करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed