Spread the love

भाजपा नेता रमेश हांसदा के प्रयास से बुंडू गांव में लगी आग पर हुआ नियंत्रण…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत बुंडू गांव के खेतों में आगजनी की घटना घटी। बताया जा रहा है कि खेतों में उग आए लंबी लंबी घासों में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था। तेज हवा के कारण खेत में लगी आग तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगी। जिससे गांव के समीप मनरेगा से बने आम बागान आग की चपेट में आ गया। इसी दौरान क्षेत्र दौरा के क्रम में भाजपा नेता रमेश हांसदा ने आगजनी की घटना को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना एसडीओ और बीडीओ को देते हुए फायर ब्रिगेड भेजने की मांग की। रास्ता खराब होने के कारण फायर ब्रिगेड को आगजनी के स्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लग गया। दमकल ने वहां पहुंचने के बाद बची खुची आग को बुझाने का काम किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख माइकल महतो भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed