राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल दौर के मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
Adityapur : सरायकेला जिले के आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय
18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम हुआ।
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतियोगिता के फाइनल दौर के मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे। जहां इन्होंने कहा कि झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय पहल है। निश्चित तौर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से काफी फायदा मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले पूर्व विधायक अरविंद सिंह के प्रयासों की सराहना की। रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग स्कूलों में स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित करेगी। इन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, सरायकेला और चाईबासा में बॉक्सिंग केंद्र भी खोले जाएंगे। ताकि खिलाड़ियों को सहूलियत हो। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बॉक्सिंग को आगे बढ़ाने शिक्षा विभाग हर संभव पहल करेगी।
Related posts:
