Spread the love

गुड़ाबांधा: 3 महीने से सार्वजनिक चापाकल खराब, गर्मी के मद्देनजर समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने कराया मरम्मत

गुड़ाबांधा प्रखंड के बालिजुड़ी पंचायत अन्तर्गत डुंगरीडीह टोला में करीब 3 महीने से सार्वजनिक चापाकल खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों को दूर दूर से पीने की पानी लाना पड़ रहा था. बैशाख महीने में गर्मी को बढ़ते ही मोहल्ले वासियों की समस्याएं और बढ़ने लगी थी. वहीं स्थानीय लोगों ने चापाकल खराब होने की सूचना समाजसेवी रंजीत चाटियाल को दी. इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के मुख्य संरक्षक रंजीत चाटियाल ने मिस्त्री बुलाकर चापाकल की मरम्मत करवाई. महीनों बाद चापाकल बन जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया की समाजसेवी रंजीत चाटियाल के द्वारा समाज के लोगों के लिए जो नेक कार्य कर रहे हैं, उससे आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है. लोगों की मदद करना ही सच्ची मानव सेवा है. ज्ञात हो की समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने क्षेत्र के लोगों को पीने की पानी के लिए करीब 5 साल पहले अपने मां के नाम से दो पानी टंकी दिया हैं, ताकि विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों को जल समस्या से निदान मिल सके. इस संबंध में समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है. गांव के सार्वजनिक चापाकल बेहद उपयोगी हैं. इससे ग्रामीणों के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते हैं. उन्होंने बताया की इस तरह समाजसेवा करते रहेंगे ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सके.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed