एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा एवं छात्र विज्ञान क्लब में होली
राँची । टाटीसिल्वे के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एक्यूप्रेशर कार्यालय में मनाया गया जिसमें हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन होली गीत रंग गुलाल उड़ाया गया इस अवसर पर एक्यूप्रेशर परिषद सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे ने बताया की रंगों का हमारे स्वास्थ्य पर बहुत ही गहरा असर पड़ता है यदि हम रंग का चुनाव अपने शरीर अपने बीमारी को देखते हुए करें तो हम इसको प्राकृतिक वरदान के रूप में बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं जैसे ग्रीन कलर आंखों के लिए शरीर में निखार चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए कल या नीला कलर बीपी के लिए पिंक कलर इत्यादि जो जीवन को रंगों से भर जाए होली हम सावधानी से उल्लास पूर्वक खेलें वैसा कोई ना काम ना करें जिससे एक दूसरे को तकलीफ पहुंचे धन्यवाद ज्ञापन बलराम महतो के द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर महेश प्रजापति नरेश महतो रुकमणी कुमारी सरस्वती कुमारी लपम कुमारी भोला ठाकुर सेमी सनम इत्यादि का एक लोग मौजूद थे एवं कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र ठाकुर के द्वारा किया गय
