Spread the love

सैकड़ों लोगों ने बूथ नं.50 पर सुनी मन की बात, कुंटू बाबू रहे शामिल…

रामगढ़ ब्यूरो  (इन्द्रजीत कुमार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात का सौवां संस्करण का प्रसारण हुआ। जिसको रामगढ़ जिला में भाजपाइयों ने चिन्हित सौ मॉडल बूथों पर सुनी गई। इसी कड़ी में चिन्हित मॉडल बूथ नंबर 50 के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने इसी सौवें संस्करण को सुनने के लिए बूथ नंबर पचास के अंतर्गत निवास करने वाले भाजपा रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बूथ नं 47,48,49,50,51,52 के अध्यक्षों कि विशेष रूप से शामिल रही। अपने कार्यक्रम मन की बात के सौवें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की मन की बात सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं की गई। बल्कि एक सामाजिक संरचना को उभारने का मंच बन चुका हैं। कार्यक्रम से प्रभावित होकर कई जगह लोग वर्षों से पेड़ लगा कर पर्यावरण सुरक्षित कर रहें हैं। कोई नए तलब औंर बावड़ी बनाकर जल संरक्षण में अपना योगदान दे रहा हैं।

कोई स्टार्टअप इंडिया के तहत रोजगार सृजन कर देश की अर्थव्यवस्था सुधारने में अपना योगदान दे रहा हैं। मैं तो एक निमित्त मात्र उनके किए गए। कार्यों की चर्चा अपने मन की बात में कर के पूरे देश को इसकी जानकारी देता हूं। जिससे प्रभावित होकर कई लोग इस कार्यक्रम में जुड़ कर अपना योगदान दे रहें हैं। इसमें मीडिया कर्मियों का भी बहुत बड़ा योगदान हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिल कर पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में स्वर्ग सिधार चुके दैनिक अखबार के वरिष्ठ छाया पत्रकार प्रदीप कुमार दीपक को श्रद्धांजलि देते हुए। दो मिनट का मौन रखी गई। उक्त मौके पर राजीव पमदत,जिला आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,मानवाधिकार परिषद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सिंधु झा,डॉ राजीव झा,प्रदीप सिंह,अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश महामंत्री दीपक सोनकर, जिलाध्यक्ष किशन सोनकर, पलटू सोनकर,सूरज सोनकर, बादल सोनकर,कमलेश सोनकर, रंजीत राम,विकास सोनकर,अजीत सिंह,कुलजीत सिंह होरा,मनोज सिंह,सुरजीत सिंह छाबड़ा,मणिशंकर ठाकुर,संजय श्रीवास्तव,अरविंद सिंह, बैजूनाथ सिंह, तेतरी देवी, फूलो देवी,मंजरी बेदिया,सुमन देवी,कजरी देवी एवं बिना उरांव इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed