आदित्यपुर वार्ड 22 में पीएचडी विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन
शुद्ध पेयजल की बर्वादी हो रही है विभागीय कर्मचारी सुस्त…….
आदित्यपुर (सुदेश कुमार) :- कहते है जल ही जीवन है सरकार जल संरक्षण के लिए करोड़ों रूपये जागरूकता पर खर्च करती है । वही आदित्यपुर नगर निगम के अर्न्तगत वार्ड 22 के एस/17/2 के समीप पीएचडी विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि एक माह से पाईप फटकर आसपास के ईलाकों में शुद्ध पेय जल की बर्वादी हो रही है । वही विभाग कुंभकरण निन्द्रा में देखी जा रही है ।
वही स्थानीय युवक हर्ष ने वताया की एक माह से पाईप फटकर जल का रिसाव हो रही है इससे आसपास के 100 से अधिक घरों के दरवाजे से होकर पानी बह रहा है । जिससे आये दिन बच्चें को खेलने में कठनाई के साथ स्थानिय लोगों को भी आवागमन में कठनाई होती है ।साथ ही बड़ी दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई है । यदी समय रहते विभाग फटे पाईप की मरम्मती और बर्वाद हो रहे पानी को रोका नही गया तो स्थानीय लोग आन्दोलन की वात कही ।
