Spread the love

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं के लिए टाउन हॉल सिदगोड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन… 

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह  # लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं के लिए टाउन हॉल सिदगोड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी वर्ग के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में के शुक्रवार को दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

Advertisements

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी दिव्यांगजनों को संबोधित कर उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभागार में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों तथा पदाधिकारी एवं कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए तथा सरकारी कार्यों के बेहतर निष्पादन हेतु चाकुलिया दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास समेत 5 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही मौके पर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई जो शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लक्षित कर गली-मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान के प्रयोग को लेकर जागरूक करेगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जिन दिव्यांगजनों का उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है वैसे सभी दिव्यांगजन अपने बीएलओ से संपर्क कर या ऑनलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं. जागरुक एवं समझदार मतदाता ही देश के लोकतंत्र का रीढ़ हैं.

उन्होने सभी उपस्थित सदस्यों से आगामी चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा अपने परिजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मतदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने हेतु समय-समय पर कई बदलाव किए हैं.

सभी दिव्यांग व्यक्तियों की मतदान केन्द्रवार मैपिंग, सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित होने चाहिए, एएमएफ के तहत पीडब्ल्यूडी अनुकूल सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए अलग कतार, वैकल्पिक घरेलू मतदान सुविधा, ईवीएम पर ब्रेल विशेषताएं, उचित ग्रेडिएंट के साथ व्हील चेयर और रैंप, पिक एंड ड्रॉप सुविधा के साथ निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की गई है. जिला प्रशासन द्वारा उक्त सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. जरूरी है कि दिव्यांगजन जागरूक होते हुए अपनी सहभागिता दिखायें और मतदान का प्रयोग करें.

Advertisements

You missed