Spread the love

जमशेदपुर : जैप 6 बटालियन हेडक्वार्टर द्वारा नये पुरुष बैरक का उद्घाटन…

दीप सागर… ✍️

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित जैप 6 बटालियन हेडक्वार्टर द्वारा नये पुरुष बैरक का उद्घाटन शुक्रवार को कमांडेंट आनंद प्रकाश ने किया ।

उद्घाटन के पश्चात कमांडेंट आनंद प्रकाश ने बताया कि जैप 6 में जी प्लस टू के नये पुरुष बैरक बनकर तैयार हो जिसकी क्षमता है जिसमे 250 जवान रह सकते है । नये भवन को झारखण्ड पुलिस कॉरपोरेशन के द्वारा तैयार किया गया है ।‌ पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिये विभाग प्रयासरत है । उन्होंने बताया कि, इसके अलावा जैप 6 के नये सिरे से अस्पताल को भी बनाया जायेगा । इसकी तैयारी की जा रही है ।‌

मौके पर मंजू कश्यप डी एस पी जैप 6, झानू हांसदा जैप 6, उदेश्वर राम तिहपाल निरिक्षक, अध्यक्ष राजेश कुमार कुजूर, अध्यक्ष दिनेश कुमार, मन्त्री विशाल महतो, नकुल, प्रमोद एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे ।

You missed