जमशेदपुर : जैप 6 बटालियन हेडक्वार्टर द्वारा नये पुरुष बैरक का उद्घाटन…
दीप सागर… ✍️
जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित जैप 6 बटालियन हेडक्वार्टर द्वारा नये पुरुष बैरक का उद्घाटन शुक्रवार को कमांडेंट आनंद प्रकाश ने किया ।

मौके पर मंजू कश्यप डी एस पी जैप 6, झानू हांसदा जैप 6, उदेश्वर राम तिहपाल निरिक्षक, अध्यक्ष राजेश कुमार कुजूर, अध्यक्ष दिनेश कुमार, मन्त्री विशाल महतो, नकुल, प्रमोद एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे ।