नौसेना के चीफ ऑफिसर का विशाखापट्टनम में हुआ निधन, सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में गार्ड od ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई…..
पति को खुद सलामी देकर दी विदाई……
जमशेदपुर DEEP : बारीडीह स्थित विजया गार्डेन निवासी नौसेना के आइएनएस मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर गोपाल शरण प्रसाद का विशाखापट्टनम में हृदयगति रुक जाने के कारण मौत हो गयी. वे आइएनएस राणा में कार्यरत थे. अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद विशाखापट्टनम के सेना के अस्पताल में ले जाया गया. हां इलाज के दौरान ही उनका हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. वे 50 साल के थे. उनके तीन भाई है. तीन भाई बारीडीह विजया गार्डेन में रहते है जबकि उनकी पत्नी डॉ पूनम प्रसाद सेना के स्कूल में टीचर है. स्वर्गीय गोपाल शरण प्रसाद का पार्थिक शरीर सोमवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ पहले घर लाया गया. उसके बाद पार्थिक शरीर को साकची स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट लाया गया, जहां नौसेना की टुकड़ी ने उनको अंतिम विदाई दी. इस दौरान थल सेना के जवानों ने भी उनको सम्मान दिया और पूरे सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई के दौरान उनकी पत्नी समेत पूरा परिवार मौजूद था. इस दौरान खुद उनकी पत्नी ने अपने पति को सलामी देकर विदाई दी. भरी आंखों के साथ उन्होंने कलेजे को कंपाने वाली अंतिम विदाई दी, जिसको देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी. वे अपने पीछे बेटी 24 वर्षीय प्रिया मुस्कान और 15 वर्षीय बेटा हार्दिक मगन को छोड़ गये है. इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोगों ने भी दिवंगत आत्मा को विदाई दी. इस दौरान उनको विदाई देने के दौरान पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह, दिनेश सिंह, रमेश शर्मा, हरेंदू शर्मा, भोला सिंह, अविनाश कुमार, अनुज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
