Jamshedpur : जुस्को श्रमिक यूनियन के लिए मतदान की प्रक्रिया अंतिम चरण में,
पारदर्शिता पर उठे सवाल विवादित चुनाव में मीडिया की नो एंट्री रघुनाथ की जीत
पक्की…..
Jamshedpur (अलोक पांडेय ) जमशेदपुर टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यू आई एम एल अधिकृत जुस्को. श्रमिक इनका चुनाव शुरू हो चुका है. टाटा स्टील आईएस के जुस्को कार्यालय में इसका चुनाव कराया जा रहा है. फिर 100 से अधिक सदस्यों वाली इस यूनियन के चुनाव को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद रघुनाथ पांडे की देखरेख में चुनाव पदाधिकारी सीएस झा के नेतृत्व में गठित कमिटी लगातार चुनाव करा रहे हैं लेकिन इस बार मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है हर चुनाव में पारदर्शिता बरतते हुए यूनियन के चुनाव का कवरेज करने की इजाजत मीडिया को दी जाती थी लेकिन संदिग्ध हालत में चुनाव में मीडिया की इंट्री पर रोक दी गई है वैसे चुनाव पदाधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि बेहतर तरीके से चुनाव कराया जा रहा है और सारी प्रक्रिया अपनाई जा रही है वैसे इस चुनाव में मैनेजमेंट के अधिकारी हावी हो सकते हैं उनकी तस्वीर दिख रही है. वैसे इस को लेकर इस तरह दर्शाया जा रहा है कि किसी भी हाल में चुनाव पारदर्शी बनाए जा रहा है. इस चुनाव में तय है कि रघुनाथ पांडे को ही चयनित करने का फैसाला लिया गया है । पर इस बार उनके खिलाफ एक व्यक्ति को चुनाव मैदान में खड़ा किया गया हैं जो कभी चुनाव मैदान में नही रहा हैं. शाम 4: 00 बजे तक चुनाव कराया जाएगा इसके बाद शाम 8ः00 बजे से मतगणना होगी वैसे तीन कमेटी मेंबर के निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. कुल 23 में से 20 कमेटी मेंबर और पदाधिकारी के लिए भी मतदान होगा।