Spread the love

जमशेदपुर : हथियार के साथ घूम रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रिपोर्ट : दीप सागर 

जमशेदपुर, 03 अप्रैल कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 03 स्थित टेम्पो स्टैंड के पास एक व्यक्ति के हथियार लेकर घूमने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार रात करीब 10:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक (मु-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पेशेवर तरीके से छापेमारी कर अभियुक्त को शास्त्री नगर ब्लॉक 10-3, टेम्पो स्टैंड के पीछे से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फहीमुद्दीन (उम्र 47 वर्ष), आजादनगर थाना क्षेत्र के बगान शाही इलाके का निवासी बताया गया है । और वर्तमान में कदमा थाना क्षेत्र के रानी कूदर रोड पर किरायेदार के रूप में रह रहा था। इसके पास से बरामद एक लोहे का बना देशी सिक्सर (रिवॉल्वर) 7.65 mm  की तीन जिंदा गोलियां बरामद हुई है ।

पुलिस के द्वारा पूछताछ में फहीमुद्दीन ने बताया कि, वह इलाके में अपना दबदबा बनाने और लोगों को डराने के इरादे से हथियार लेकर घूम रहा था। उसके खिलाफ कटमा थाना कांड दर्ज है । पुलिस के अनुसार फहीमुद्दीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है।