Spread the love

पदभार लेते ही डीटीओ ने कहा आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मिले,समय पर सभी कार्य होंगे निष्पादन…

जमशेदपुर:ए के मिश्र

जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय प्रभार लेते ही सीधे आम जनता से कहा है कि किसी भी समस्या को लेकर सीधे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं ।शीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाएगा। धनंजय कुमार पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां जिले कार्यों के लिए एक अनुभवी पदाधिकारी हैं ।

पूर्वी सिंहभूम जिला के नए जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय (झा.प्र.से) के रूप में निर्वत जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन (झा.प्र.से) से पदभार ग्रहण करते ही कहा कि परिवहन विभाग के नियमानुसार सभी कार्य समय पर निष्पादित किए जाएंगे। दिनेश रंजन ने 08.08.2018 को जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था ।लगभग 5 वर्षों का कार्यकाल काफी अच्छे रहे हैं।नए परिवहन पदाधिकारी को शुभकामनायें देते उन्होने हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्य करना काफी यादगार एवं सीखने वाला अनुभव रहा।

सभी वरीय पदाधिकारियों एवम अन्य पदाधिकारी तथा कर्मियों का धन्यवाद एवम आभार प्रकट करते हुए कहा कि दायित्व निर्वहन में सभी का काफी सहयोग प्राप्त हुआ। निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यकाल में जिला परिवहन कार्यालय का राजस्व संग्रहण में शत प्रतिशत से ज्यादा की उपलब्धि रही। नए जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने कहा की आम जनता की उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खरा उतरने के लिए सदैव प्रयासरत एवं तत्पर रहेंगे।

Advertisements

You missed