Spread the love

जमशेदपुर (दीप): चक्रधरपुर रेल मंडल ने महज 4 महीने में ही 50 मिलियन टन माल ढुलाई कर एक नया रिकार्ड बना दिया है. कोरोना के विषम परिस्थिति में भी चक्रधरपुर रेल मंडल ने देश के खजाने को भरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया है की इस साल चक्रधरपुर रेल मंडल वित्तीय वर्ष में 150 मिलियन टन माल ढुलाई करने का लक्ष्य तय किया हैं. इस लक्ष्य के अनुरूप रेल मंडल ने माल ढुलाई की है.

चुनौती पूर्ण कार्य का है लक्ष्य

चक्रधरपुर रेल मंडल को लक्ष्य को देखते हुए आने वाले समय में 100 मिलियन टन और लोडिंग करना है. यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, बावजूद रेलवे के तमाम अधिकारी-कर्मचारी देश का राजस्व बढ़ाने में कर्मठता के साथ लगे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी देश में व्यापार पर बड़ा असर पड़ा है, लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल ने हर बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य पर बनी हुई है.

कोयलासीमेंट व स्टील की ढुलाई

चक्रधरपुर रेल मंडल में लौह अयस्क के साथ-साथ कोयला, सीमेंट, स्टील आदि चीजों की बड़े पैमाने पर ढुलाई होती है. कोरोनाकाल में चक्रधरपुर रेल मंडल ना सिर्फ खजाना भरने पर ध्यान दे रही है बल्कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भी ढुलाई कर दूसरे राज्य व पड़ोसी देशों को ऑक्सीजन मुहैया करवा रही है. रेल मंडल में अधिअकरी और कर्मचारी योद्धा की तरह काम कर रहे हैं फलस्वरूप कोरोना की काली छाया का प्रभाव भी यहां नहीं दिखा रहा है.

You missed