लोकसभा चुनाव: भाजपा युवा नेता कृति सुंदर महतो ने विद्युत महतो के समर्थन में किया तूफानी दौरा, मांगा वोट
(विश्वकर्मा सिंह) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इस दौरान चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांव में गुरुवार की सुबह भाजपा युवा नेता कृति सुंदर महतो ने तुफानी दौरा कर जनसंपर्क के माध्यम से सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को आशीर्वाद और समर्थन देने की अपील की. इस दौरान युवा नेता ने प्रखंड के उलीडीह, रांगामाटिया, जामडोहरी, जुआलभांग समेत अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र के लोगो से मुलाक़ात कर आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन देने एवं बिद्युत महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. इस मौके पर खेगेंद्र सोरेन, संजय महतो, सुनील सोरेन, हेमलाल मुर्मू, लखींदर मुर्मू, बांकाराम सोरेन आदि उपस्थित थे.
Related posts:
RAJNAGAR : मुरमडीह में भाजपा की प्रखंड कार्यसमिति बैठक सम्पन्न।बूथ मजबूती पर बनी रणनीति। कहा :- इस ब...
लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO एवं AERO ...
चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों के बीच प्रशिक्षण प...
