
मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने मांगा समर्थन
चाण्डिल संवाददाता : कल्याण पात्रो
सरायकेला- खरसावां । मारवाड़ी युवा मंच, समर्पण शाखा, रांची के अध्यक्ष व मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बिनीता सिंघानिया प्रचार करने के सिलसिले में गुरुवार को चांडिल पहुंची. चांडिल पहुंचकर मारवाड़ी युवा मंच चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर और दोपट्टा ओढ़ा स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने 22-23 मार्च को जमशेदपुर में मंच के प्रांतीय महाधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम को लेकर मंच के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका समर्थन मांगा. मौके पर मोंटी चौधरी, विकास रूंगटा, प्रवीण पंसारी, अखिल बगड़िया, पीयूष चौधरी, रोहित चौधरी आदि मौजूद थे.
मौके पर बिनीता सिंघानिया ने कहा कि 23 वर्षो के इतिहास में पहली बार मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए एक महिला चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. समाज का उत्थान हो, समाज के लोगों में एकजुटता बनी रहे और हर क्षेत्र में मारवाड़ी समाज के लोग आगे बढ़े यह उनकी प्राथमिकता रही है. उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार के क्षेत्र में समाज के लोगों का विकास हो और युवाओं को वह प्लेटफार्म मिले जहां उनको रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि समाज की बेटियों को समय पर शादी हो और शादी के बाद वह बहु बनकर अपनी तालीम पुरी करें यह भी उनका प्रयास रहेगा.
फोटो : श्री श्याम मंदिर में उम्मीदवार व अन्य
