Spread the love

रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ऑपरेशन आहट जागरूकता अभियान चलाया , सिल्ली के डीएभी में वृक्षारोपण कर मानव तस्करी रोकथाम  लेकर लिए जागरूक किया……

 

मुरी ( संदीप पाठक ) रेलवे सुरक्षा बल मुरी के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत् आहट अभियान की जगरूकता  को लेकर  के डी ए भी स्कूल सिल्ली में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया

Advertisements

9

मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव रे0सु0ब0 रांची। के दिशा निर्देश पर आज़ादी के अमृत महोत्सव रांची मंडल में मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई 2022 को रेलवे सुरक्षा बल मुरी के पोस्ट इंचार्ज श्री रुपेश कुमार के निर्देश पर मुरी पोस्ट के ऑफिसर एवं बल सदस्यों के द्वारा डी ए भी स्कूल सिल्ली में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं ऑपरेशन आहट अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को मानव तस्करी बाल शोषण एवं बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किए*। इस उपलक्ष में स्कूल के प्रिंसिपल श्री अमरेश कुमार मिश्रा एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा बालक एवं बालिकाओं ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस जागरूकता अभियान में मुरी पोस्ट के उप निरीक्षक बसंत मलिक ,उप निरीक्षक पवन कुमार, स उप निरीक्षक एम के जायसवाल ,प्रधान आरक्षक एस के सिंह, एवं मोनू पांडे , आरक्षक एम एस मुंडा एवं महिला आरक्षी सबा परवीन एवं महिला आरक्षी वाले सोरेन उपस्थित थे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं करो ना काल में ऑक्सीजन की कमी की महत्ता को समझते हुए वृक्षों का संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन को सुधारने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया और उसकी महत्व को समझाया गया। साथ ही साथ “ऑपरेशन आहट” अभियान के तहत इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के बीच मानव तस्करी बाल शोषण एवं बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान में बच्चों का अवैध व्यापार करने वाले अधिकांश नाबालिक होते हैं जिसे रेलवे के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों में भेजा जाता है उन्हें रोजगार दिलाने के नाम पर और प्रलोभन देकर उनका शोषण करते हैं।

जागरूक किया गया की इस प्रकार के अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखा जा सके और ऐसे संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर अविलंब सूचित करें। प्रिंसिपल ने मानव तस्करी एवं बाल संरक्षण के महत्व को समझते हुए बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लिए और रेलवे सुरक्षा बल मुरी के इस अभियान को काफी सराहनीय कदम बताएं।

Advertisements

You missed