खिजरी से राजेश कच्छप को विधानसभा में जीताकर भेजिए और फिर से हम गठबंधन सरकार बनायेंगे- हेमन्त सोरेन….
(राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नामकुम के भुसूर में खिजरी के प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।)
रांची/नामकुम : रविवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन समर्पित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में नामकुम प्रखण्ड के भुसूर मैदान, लालखटंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर के प्रत्याशी राजेश कच्छप को भारी मतों से विजय बनावें और फिर से हम गठबंधन सरकार बनायेंगे। उन्होंने बताया कि आपके विधायक राजेश कच्छप को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, झारखण्ड के दिशूम गुरु शिबू सोरेन, लालू यादव से आशिर्वाद मिला है। हमने बिजली का बिल 200 यूनिट माफ किया और 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराया। हमारी गठबंधन सरकार बनते ही देश में कोरोना काल आया और देश के प्रधानमंत्री ने बिना कोई सूचना दिये लॉकडाउन लगा दिया। कोरोना काल में हमने हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से घर लाने का काम किया।
देश के बीजेपी सरकार ने अचानक नोट बंदी कर देश बर्बाद कर दिया। इन्होंने गो-गो दीदी योजना लाया है। ये योजना कैसे देगा ना ये सरकार में है ना सरकार बनायेगी। इन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है । ये योजना कैसे देगा क्या इन्होंने अपने राज्य असम, गुजरात, बिहार में दे रहा है कहीं नहीं दे रहा है और झारखण्ड में देने का घोषणा कर चल रहा है। हमारे झारखण्ड में असम के मुख्यमंत्री घुम रहे हैं और हमारे चुनी हुई गठबंधन सरकार को गिराने का ठिक्का ले रखा है। मणिपुर में चिर हरण हो रही है लेकिन इनके प्रधानमंत्री चुप बैठे हुए हैं। ये लोग दलितों को मुंह में पेशाब करवाता है और बाद में शुद्ध करवाता है।
हमने राज्य के महिलाओं को खुशहाली के लिए मंईया सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजना लाकर दे रहे हैं। फिर से राजेश कच्छप को खिजरी विधानसभा से जीताकर भेजिए और फिर से हम सरकार बनायेंगे और एक-एक लाख रूपए देने का काम करेंगे। हमारी सरकार 1,000 से बढ़ाकर 2,500 देगी। खिजरी विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश कच्छप ने कहा कि हमें हाथ छाप पर वोट दें हम खिजरी का इतिहास दोहरायेंगे। इस चुनावी सभा में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, सतीश पंडा, नरेश भरद्वाज, झारखण्ड आन्दोलन कारी ललीत कुमार महतो, विजय टोप्पो, रमेश पाण्डेय, महादेव मुण्डा, माधो कच्छप, सिलाश टुटी, मेरी तिर्की, बिरू साहू, मंटू लाला, नन्हे कच्छप, चामु बेक, रंजन यादव, जीता कच्छप, अनु बेक, राजु कच्छप, नीतू देवी, अशफाक आलम, महादेव मुण्डा, संजय सारिया, धरमु नायक, कल्याण लिण्डा, रंजीत बडाईक, मंगरा कच्छप, अरुण गोप, नरेश कच्छप, सुकरा उरांव एवं हजारों के संख्या में उपस्थित थे।
