पुलिस मेंस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण कर एसपी की मुलाकात…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया गया।
जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश पाड़ेया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव मनोज उरांव, कोषाध्यक्ष बबलू मुर्मू, संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश तिवारी, केंद्रीय सदस्य सुमंत राम एवं अंकेक्षक पूर्ण चंद्र सोरेन ने कर्तव्यनिष्ठता के संकल्प के साथ पद एवं गोपनीयता की सामूहिक शपथ ली।
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष रमेश पाड़ेया के नेतृत्व में एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
