Spread the love

जिला बार एसोसिएशन चुनाव :

स्क्रुटनी में सभी उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए, आज हो सकेगी नाम वापसी…

सरायकेला: संजय मिश्रा : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बार में चुनावी माहौल बना हुआ है। गुरुवार को नामांकित सभी उम्मीदवार के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई। बार काउंसिल झारखंड के निर्देशिका के अनुरूप सभी उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया। इसके साथ ही शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्क्रूटनी के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजीत कुमार दास, सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव व सहायक दीनदयाल मिश्रा उपस्थित रहे।

Advertisements

प्रभात कुमार दो बार रह चुके हैं एसोसिएशन के अध्यक्ष :-

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में तीसरी बार फिर से प्रभात कुमार महतो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रुप में खड़े हुए है। वे दो टर्म जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। अब तीसरी बार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस चुनाव में 197 मतदाता द्वारा अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 170 से 180 मतदाता प्रतिदिन कोर्ट में अभ्यास करने आते है। जबकि 17 से 27 अधिवक्ता ऐसे हैं जो प्रतिदिन कोर्ट में अभ्यास के लिए नहीं आते हैं। इस चुनाव में 5 से 10 अधिवक्ता ऐसे हैं जो अभी बार एसोसिएशन में नए हैं. जिनका नाम मतदान की सूची में जोड़ा जाएगा। बताते चलें कि जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 7 मई को होने वाला है।

चुनाव के दौरान रहेगा सुरक्षा का इंतजाम :-

जिला बार एसोसिएशन का मतदान व मतगणना 7 मई को होना है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजीत कुमार दास एवं सहायक चुनाव अधिकारी प्रणव सिंहदेव तथा दीनदयाल मिश्र ने अनुमंडल दण्डाधिकारी से मुलाकात की और चुनाव वाले दिन सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए आग्रह किया। आग्रह के बाद चुनाव के दिन एक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात करने हेतु आदेश पारित कर दिया गया।

Advertisements

You missed