ओल चिकि भाषा का वार्षिक परीक्षा आयोजित
रिपोर्टर : कल्याण पात्रो
चांडिल : 23 मार्च 2025 को आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में ओलचिकि साक्षरता अभियान के तहत ओलचिकि संथाली भाषा का वार्षिक परीक्षा संपन्न हुआ। जिसमें चांडिल प्रखण्ड में लगभग 500 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगु -चाकुलिया में 70 विद्यार्थी, खेरवाड़ जुमिद आखड़ा कान्दरबेड़ा में 56, सारना ओल इतुन आसड़ा शाहेरबेड़ा में 66, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ालाखा में 63, चैनपुर में 81 एवं उच्च विद्यालय बाडेदा में 310 विद्यार्थी सामिल हुए। आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के सचिव बाबुराम सोरेन, आखिल रंजन सोरेन, बिजय मुरमू, बनमाली हांसदा ,सुनिल मारडी, भरत मुर्मु, धनंजय मुर्मू आदि आदिम डेवलपमेंट सोसायटी के सदस्य जगह-जगह के परीक्षा केंद्र में दौरा करते हुए निरीक्षण किया।
Related posts:
