रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर एक आवश्यक बैठक…
सिल्ली (कमलेश दुबे) :- आज रविवार के दिन सुबह 7:00 बजे टुगरी पार्क परिसर मैं आगामी 28 मार्च को श्रीराम शोभायात्रा निकालने को लेकर एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में विभिन्न अखाड़ों के जनप्रतिनिधि तथा कमेटी के सदस्य एवं रामभक्त के बीच श्रीराम शोभायात्रा सह झांकी ग्राम विकास स्कूल सिल्ली से संध्या 3:00 निकालने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा शाह झांकी ग्राम विकास से चलकर छोटा मोरी हनुमान मंदिर के पास पूजा अर्चना के साथ समापन होगा। कमेटी द्वारा अपील किया गया है कि शोभायात्रा झांकी में सभी राम भक्त जन पैदल तथा अनुशासन के साथ शामिल होंगे विशेष आवश्यकता होने पर ही दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करेंगे। इस मौके पर सभी अखाड़े के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।
