पाकुड : रक्तदान महादान । इस महान कार्य में हिस्सा देने के लिए जिले के शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में शुक्रवार को हिरणपुर निवासी एवम सत्य सनातन संस्था के सदस्य सुमित कुमार भगत तथा दुमका निवासी अमित पंडित ने रक्तदान कर एक 32 वर्षीय महिला निर्मला देवी पति संजीव कुमार की एवम 90 वर्षीय गौर पंडित की जान बचाकर एक नेक कार्य किया है। सुमित ने बताया कि मैने इसके पूर्व 2 और बार रक्तदान किया है,और ये मेरा तीसरा रक्तदान है, आज भी मुझे रक्तदान कर इतना खुशी हुवा, जैसे पहली बार रक्तदान कर हुवा था, मैं बहुत ही खुशीनसीब हुँ, कि मेरे रक्तदान से किसी के जीवन ज्योति जलती रहती है, आगे भी रक्त की आवश्कता पड़ने पर जरूर रक्तदान करूंगा। साथ ही उन्होंने कहाँ कि अन्य लोगो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में मानव सेवा से बड़ा क्यो कार्य नहीं है। अगर जरूरत पड़ने पर मुझे अपनी किडनी दान करना पड़े, तो कभी पीछे नहीं हटूंगा, वही अमित पंडित ने बताया कि ये मेरा पहला रक्तदान है, संस्था के माध्यम से मुझे रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके लिए संस्था को धन्यवाद ,वही संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि शहर के संजीव कुमार का पत्नि सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत है, उनके शरीर में होमोग्लोबिन कम होने के कारण परेशानी हो रही थी। अगर समय में रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उनके पति संजीव कुमार ने संस्था के सदस्य सत्यम कृष्णा से रक्तदान के लिए सहयोग मांगा था। सत्यम ने संस्था के राक्तदान वाटसअप समुह में मेसेज किया ,मैसेज देखते ही, संस्था के सदस्य ने त्वरित पहल करने हुए श्री सुमित कुमार भगत से सम्पर्क कर रक्तदान करने की बात कही। इस पर सुमित कुमार भगत ने रक्तदान की महत्व को समझते हुए उन्होंने बिना समय गवाएं रक्तदान के लिए तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए संस्था के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कारण दुमका जिले से अमित पंडित ने आकर रक्तदान किया, ये गर्व की बात है,आगे भी इस जागरूकता अभियान को जारी रखा जाएगा। मौके पर संस्था के महेशपुर इकाई के सचिव राहुल यादव ,तथा पाकुड़ के राजेश यादव, अजय भगत सहित अन्य मोजूद थे।
Advertisements
Advertisements