पटना : दिनदहाड़े गोलीबारी से गुंजा पटना, पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा चुनौती ।
✍️ संजय कुमार विनित
पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी से सनसनी राजधानी पटना में कंकड़बाग मंगलवार दोपहर सवा 2 बजे दिनदहाड़े गोलीबारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने रंगदारी के लिए एक घर में गोलियां चलाई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों को घेर लिया। अपराधी एक तीन मंजिला मकान में छिपे गये थे। कई थानों की पुलिस, एसटीएफ और SWAT की टीम ने मिलकर अपराधियों को घेर लिया है और लम्बी आपरेशन कारवाई कर चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी अवकाश कुमार और एएसपी अभिनव भी मौके पर मौजूद रहे।
घटना पर जानकारी देते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, कि अब स्थिति समान्य है।चार राउंड फायरिंग हुई, घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।घटना में कोई घायल नहीं हुआ, इमारत के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं।हम फरार हुए कुछ गुंडों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।
ये घटना पटना के राम लखन पथ पर हुई। मंगलवार दोपहर अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मामला रंगदारी से जुड़ा है। गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए। पुलिस को सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर अपराधी फायरिंग करते हुए पास के एक तीन मंजिला मकान में घुस गए। फिर कंकडबाग पुलिस ने बैकअप के लिए स्पेशल टीम, AK 47 और गोलियों की कार्टेज भी साथ बुला लिया।
घटना के दौरान पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी दिखाई। अपराधियों को घेरकर उन्हें भागने से रोका गया। अभी तक मिली गैर-आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चार अपराधियों को पकड़ लिया है। पुलिस बाकी तीन अपराधियों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
गोलीबारी की घटना पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, राज्य में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।