
दुमका पाकुड़ मुख्य पथ पर कोयला लदी हाइवा की तेज रफ्तार का शिकार आए दिन होने से लोगों में दहशत का माहौल है
संवाददाता : झंटू पाल
काठीकुंड। दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर कोयला वाहन की चपेट में आने से दंपत्ति घायल हो गया।घटना बुधवार को ठाढीहाट निवासी विजय मंडल अपने पत्नी व डेढ़ साल बच्चे के साथ पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में आमतल्ला के समीप तेज रफ़्तार से आ रही कोयला हाइवा की चपेट में आ गया।जिसमें महिला का दायां पैर पूर्ण रूप से कुचल जाने से महिला डोली देवी की हालत गंभीर हे, जबकि पति विजय मंडल व डेढ़ साल का बच्चा को आंशिक चोट आया है।परिजनों सहित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर घंटों कोयला हाइवा के आवागमन को बाधित कर दिया है।सूचना मिलते ही काठीकुंड सहित गोपीकांदर थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया।इस पथ पर कोयला लदी हाइवा की तेज रफ्तार का शिकार आए दिन होने से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि बीते मंगलवार को भी आमतल्ला के समीप बाइक सवार पोड़ईपानी निवासी खगेंद्र राय कोयला हाइवा की चपेट में आने से घायल हुआ जबकि बाइक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से नई बाइक की मांग को लेकर घंटों कोयला वाहन के परिचालन को अवरुद्ध किया था।घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण कोयला कम्पनी से मुआवजा की मांग के साथ ही कोयला वाहन तो तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग पर अड़ी है।समाचार लिखने तक कोयला हाइवा का आवागमन बंद रहा।।
