पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पाइप बैंड की क्षात्राएं, गणत्रंत दिवस के दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ मे प्रस्तुति दिखाएंगी ।
✍️ दीपक नाग (झारखंड न्यूज ब्यूरो हेड )
पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम ) की छात्रा कि टीम आज रांची से दिल्ली के लिए संपर्क क्रांति से रात्रि 11: 55 पर रवाना होगी ।
टीम के सभी सदस्य रांची स्थित खेल गांव में ठहरी हुई है । यह छात्राएं पाइप बैंड टीम गणत्रंत दिवस के अवसर पर अपनी प्रतुस्ति दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देगी ।
पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम ) के यह सारी छात्राएं 8 वीं से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत है । टीम के साथ बैंड मास्टर प्रेम राणा, समन्वयक चंद्र देव सिंह, पंजाब रेजिमेंट सेंटर कस हवलदार जनरल सिंह, अमर वीर सिंह, पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम ) से
वार्डेन अंजू मुर्मू एवं अलोक गोराई साथ रवाना होंगे । इस प्रस्तुति दल में कुल 24 छात्रा शामिल है ।
जानकारी के अनुसार ये छात्राऐ सबसे पहले 24 और 25 जनवरी को राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता में शामिल होंगी । इसके बाद गणत्रंत दिवस समारोह में शामिल होंगी । बता दे कि, झारखण्ड कि पाइप बैंड टीम ने असम में आयोजित जोनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पहले प्राप्त कर चुकी थी ।