Spread the love

पावरु ग्राम सभा ने, बिना अनुमति से खेती हरी जमीन पर प्लॉटिंग के कार्य करने पर किया जोरदार प्रदर्शन…

जमशेदपुर/ पोटका (अभिजीत सेन)

पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के पावरू गांव में ग्राम सभा के बिना अनुमति से कमली कंस्ट्रक्शन द्वारा खेती जमीन पर फ्लोटिंग के कार्य करने पर शुक्रवार को ग्राम सभा पावरू की ओर से गांव में एक बैठक करने के पश्चात जोरदार प्रदर्शन किया गया एव पोटका अंचल अधिकारी एवं पोटका थाना प्रभारी को एक लिखित ज्ञापन देकर कार्य पर रोक लगाने की मांग किया गया।

पावरू गांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत भूमिज ने कहा कि ग्राम सभा पावरू के बिना अनुमति के कार्य किया जा रहा है जिसका पावरू ग्रामसभा विरोध करती है। प्लॉटिंग के नजदीक जाहिरा थान भी है। उन्होंने कहा संविधान पांचवी अनुसूची, सीएनटी एक्ट 1908 पेसा 1996 कानून प्रभाव में है, फिर भी खेतीहरी जमीन पर कार्य किया जा रहा है।

मौके पर ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत भूमिज, आनंद पाल, मानिक सरदार, विशेश्वर सरदार, सुनीता सरदार, चंदना भूमिज, सुनीता भूमिज, लक्ष्मी भूमिज, सानमनी सरदार, अहिल्ला सरदार, टूशु भूमिज, प्रोमती भूमिज, अनिला सरदार आदि उपस्थित रहे

Advertisements

You missed